Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

दुर्गा पूजा चंदा के नाम पर मारपीट मामले में SSP ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

धनबाद:दुर्गा पूजा का चंदा मांगने पहुंचे युवकों के द्वारा एक कपड़ा व्यवसायी के साथ जमकर मारपीट मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इससे पूर्व युवकों ने कारोबारी के घर  के बाहर उससे मारपीट,तोड़फोड़ भी की थी। इस पूरे वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

मामले को लेकर कपड़ा व्यवसायी ने स्थानीय थाने में रंगदारी और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई थी  इसके अलावा मारवाड़ी समाज के लोगों ने सिटी एसपी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की  थी।

वहीं पूरे मामले में धनबाद सांसद पीएन सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना की तहतक जाकर जांच होनी चाहिए।आखिर ऐसी नौतब क्यों आयी कि मारपीट की घटना घटी। बता दें कि धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी सुशील पोद्दार के घर पर चंदा मांगने तीन युवक पहुंचे थे।

तीनों युवकों ने उनसे पिछले वर्ष दीये गए रजिस्टर के अनुसार चंदा की मांग की।बाद में किसी बात को ले सुशील पोद्दार और युवकों में बहस हुई और उसके बाद व्यवसायी के साथ मारपीट हो गई।

घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। वहीं दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक के बाद जब एसएसपी से चंदा विवाद के मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि चंदा को लेकर जबरन मारपिट करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा,जिले में कहीं भी कोई भी इस तरह  की घटना को अंजाम देगा तो उसे पर कड़ी कार्रवाई होगी और धनसार मामले में भीकड़ी कार्रवाई तुरंत देखने को मिलेगी।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...