Monday, September 29, 2025

Related Posts

छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारियों से 32 लाख की लूट, एसएसपी ने किया जांच टीम का गठन

केनरा बैंक के पास अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों का आतंक बढ़ रहा है. दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डैग्नल रोड स्थित केनरा बैंक के गेट के पास छगनलाल दयालजी के 2 कर्मचारियों से 32 लाख रुपए की लूट हुई है. बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.

loot1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बताया जाता है कि जमशेदपुर के मेन रोड में छगनलाल ज्वेलर्स के 32 लाख रुपया जमा करने के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. लूट की सूचना पाकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस जांच में तेजी करते हुए एरिया के सभी सीसीटीवी कैमरा दुकानों में जाकर खंगालने का काम कर रही है. वहीं एसएसपी ने जांच टीम का गठन कर लिया है.

प्रतिदिन की तरह छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारी विजय और प्रद्युमन पैसा जमा करने बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक जा रहे थे. जहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों द्वारा विजय और प्रधुम्न पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया, और विजय के पास से 32 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. इस दौरान विजय को सर पर चोट आई, जहां स्थानीय लोगों की मदद से विजय को टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

loot12 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

जानकारी मिलते ही एसएसपी, सीसीआर डीएसपी बिष्टुपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी और व्यापारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. बता दें कि अपराधियों द्वारा भागने के दौरान अपना हेलमेट घटनास्थल पर ही फेंक कर चलते बने, फ़िलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

वहीं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सरकार और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी होती है और पैसा का रिकवरी नहीं होता है तो हम सड़क जाम करेंगे. जमशेदपुर बंद करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. हम प्रशासन से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच करे और अपराधियों को गिरफ्तार करे.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

रामगढ़ में कार का शीशा तोड़ कर दो लाख अस्सी हजार रुपये की लूट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe