Sarkari Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की घरेलू खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में सिक्योरिटी असिस्टेंट/मोटर ट्रांसपोर्ट (SA/MT) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।
Sarkari Job: 10वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन
जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी 2025 में अपना भविष्य देख रहे हैं और IB भर्ती 2025 में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है। इच्छुक उम्मीदवार मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) की ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं। हालांकि, इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक / 10वीं पास निर्धारित की गई है। लेकिन, इसके साथ कुछ अतिरिक्त योग्यताएं भी जरूरी हैं, जैसे-
- उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- कार चलाने का कम से कम 1 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
- आयु की गणना: 28 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
- आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
Sarkari Job: कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार बिना किसी साइबर कैफे की मदद लिए स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए-
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल www.mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाएं।
- Recruitment/भर्ती सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- “To Register” पर क्लिक करके नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद “To Login” पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
- आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
Sarkari Job: फीस कितनी लगेगी?
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100 रुपये और परीक्षा प्रोसेसिंग फीस 550 रुपये है। कुल फीस 650 रुपये लगेगा। वहीं SC/ST, महिला और एक्स-सर्विसमैन के लिए केवल 550 परीक्षा प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। एप्लिकेशन फीस माफ की गई है।
Highlights