दो साल बाद राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल का शुभारंभ
मुजफ्फरपुर : दो साल बाद राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल का शुभारंभ- मुजफ्फरपुर में
Highlights
दो साल बाद राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल का शुभारंभ हुआ है.
इस बार जिला मुजफ्फरपुर को मेजबानी मिली है.
राज्य सरकार की कला एवं संस्कृति मंत्रालय ने अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दी है.
चार दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ.
इस प्रतियोगिता में राज्य के 39 टीम हिस्सा ले रही है.
जिसमें 38 जिलों के साथ एक एकलव्य टीम भी शामिल है.
पहले दिन भाग ले रहे सभी टीम के आयोजित किया गया. जिसको लेकर खिलाड़ियों में भी बेहद उत्साह है. वहीं खेल का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया.
इस मौके पर नगर निगम के मेयर सुरेश कुमार, एडीएम अजय कुमार और मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने हिस्सा लिया. मैच के आयोजन से पहले सभी ने खिलाड़ियों से परिचय जाना. जिसके बाद खेल की शुरुआत की गई.
आपको बता दें कि कोरोना काल में 2 साल से खेल का आयोजन नहीं हुआ था. लेकिन इस बार फिर से राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल को लेकर विशेष उत्साह है. इसका आयोजन मुजफ्फरपुर जिले को मिली है. जिसको लेकर खिलाड़ियों में और आयोजकों में भी उत्साह बना हुआ है.
इन्हें भी पढ़ें
Russia Ukraine War : मौत का मंजर देख यूक्रेन से लौटी निधि, आज भी डराती है यादें
रिपोर्ट : विशाल