Friday, August 1, 2025

Related Posts

धनबाद जज हत्या मामले में अब तक ठोस सुराग नहीं

धनबाद : धनबाद के हाई प्रोफाइल जज हत्याकांड मामले में अबतक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। एडीजी संजय आनंद लाटकर की अगुआई वाली एसआईटी इस मामले को खंगाल रही है। शुक्रवार को करीब आठ घंटे तक एसआईटी की बैठक चली। इस दौरान दोपहर चार बजे दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए लाया गया। करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ चली।

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में जांच दल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बुधवार की सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जब CCTV फुटेज निकाला तो सभी हैरान रह गए। ऑटो ने जिस तरह से सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे न्यायाधीश को टक्कर मारी उससे सुनियोजित साजिश का शक गहरा गया है। हाई कोर्ट ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

हाई कोर्ट के कड़े रूख के बाद मामले की जांच के लिए एडीजी संजय आनंद लाटकर की अगुआई में एसआईटी का गठन किया गया। इस टीम में आइजी प्रिया दूबे, डीआइजी बोकारो, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार भी शामिल हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe