भागलपुर: देश में जब वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी तब कई जगहों से ट्रेन पर पथराव की खबरें सामने आई थी। एक बार फिर Bihar से राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की बात सामने आ रही है। पथराव में ट्रेन की दो बोगी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया वहीं मामले की जांच में रेल पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जब कटिहार से खुली तो सेमापुर और नवगछिया के बीच असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। Bihar
यह भी पढ़ें – Democracy का है भगवान राम से संबंध, पढ़ें और जानें…
घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया में ट्रेन के पहुंचने पर रेल पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोगियों की जांच की। मामले में उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलने पर क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगियों की जांच की गई है। पत्थरबाजी में ट्रेन के बी-5 और बी-12 बोगी के शीशा को नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है, जल्दी ही घटनास्थल की भी जांच की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar चुनाव में Congress रहेगी राजद के साथ या नहीं, दिल्ली में हुई बैठक में हुआ क्लियर…