पूर्वी चंपारण: दिल्ली में सड़कों पर रहने वाले कुत्ते का मामला अभी थमा भी नहीं और इधर पूर्वी चंपारण में अब कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। पूर्वी चंपारण में करीब आवारा कुत्तों ने करीब आधा दर्जन बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना मोतिहारी नगर दम समाज चौक मीना बाजार इलाके की है जहां कुत्तों ने करीब आधा दर्जन बच्चों को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कुत्तों ने बच्चों को उनके घर के बाहर काट कर जख्मी कर दिया।
मामले में पीड़ित बच्चे के परिजन ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही से सड़क पर कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर में अब लोग कुत्ते के डर से काफी भयभीत रह रहे हैं। इन कुत्तों ने एक साथ करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों को काट कर जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते हमलोग मौके पर नहीं पहुंचते तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- थाना से लेकर डीआईजी तक लगाई गुहार, फिर कलेक्ट्रेट के समाने धरना पर बैठा पूरा परिवार
पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट