पटना: ईद और रामनवमी को लेकर बिहार की पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जिलों में शांति समिति की बैठकें की जा रही है। शांति और सद्भावना के साथ पर्व मनाने की अपील प्रशासन लोगों से कर रहा है। इस बाबत बिहार पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए लॉ एंड ऑर्डर एडीजी पंकज दाराद ने कहा कि ईद और रामनवमी के दौरान किसी भी तरह से अशांति फ़ैलाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल ही डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिले के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है। Eid Eid Eid
यह भी पढ़ें – PUSU Election: कल होगा मतदान और मतगणना, 19 हजार मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला…
डीजीपी ने सभी एसपी को सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ईद और रामनवमी को देखते हुए संवेदनशील के साथ ही अन्य जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का भी निर्देश दिया है। ईद और रामनवमी के दौरान असामाजिक तत्वों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है साथ ही असामजिक तत्व के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। एडीजी पंकज दाराद ने बताया कि रामनवमी के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही रामनवमी का जुलुस पूरी तरह से पुलिस की सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी।
जुलुस की विडियोग्राफी कराई जाएगी। इस दौरान सभी जिलों के कंट्रोल रूम को पूरी तरह से एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है।एडीजी पंकज दाराद ने कहा कि ईद और रामनवमी के दौरान किसी भी तरह से अशांति फ़ैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। Eid
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Bihar में बढ़ रही विदेश जाने वालों की संख्या, पासपोर्ट कार्यालय के लिए राज्य की सरकार…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट