Desk. असम में बीजेपी की प्रदेश सरकार लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने जा रही है। इसमें दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक कानून बनाएगी, जिसके उल्लंघन करने वालों को सजा के तौर पर ‘आजीवन कारावास’ का प्रावधान होगा।
‘लव जिहाद’ पर असम में बनेगा सख्त कानून
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बीजेपी की बैठक में कहा, “हमने चुनाव के दौरान ‘लव जिहाद’ के बारे में बात की थी। जल्द ही हम एक कानून लाएंगे, जिसमें ऐसे मामलों में आजीवन कारावास की सजा होगी।” सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जल्द ही एक नई अधिवास नीति पेश की जाएगी। नीति के तहत, केवल असम में पैदा हुए लोग ही राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार ने अपने चुनाव पूर्व वादे के अनुसार प्रदान की गई एक लाख सरकारी नौकरियों में स्वदेशी लोगों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने ने कहा कि असम सरकार ने हिंदू और मुस्लिमों के बीच जमीन सौदे को लेकर फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के लेनदेन को रोक नहीं सकती है, लेकिन ऐसे सौदों के लिए मुख्यमंत्री की सहमति लेना अनिवार्य कर देगी।
बता दें कि, हाल ही में वे झारखंड आए थे और उन्होंने दावा किया था कि ‘बांग्लादेशी घुसपैठिये’ आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं। उन्होंने कहा था मैंने पाकुड़ के गैबथान गांव का दौरा किया। वहां एसपीटी कानून है, इसलिए आदिवासियों की जमीन हस्तांतरित नहीं की जा सकती। दो बांग्लादेशी घुसपैठियों ने उनकी जमीन हड़प ली, कोर्ट ने आदेश दिया कि उन दोनों को हटा दिया जाए और आदिवासी परिवार को हटा दिया जाए।
Highlights