अपराधियों के लिए कालिका बनी एसपी, एक पखवारे में 555 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

AURANGABAD: औरंगाबाद में नई एसपी स्वप्नाजी मेश्राम इन दिनों में चर्चा में है. बालू के अवैध खनन को लेकर जिस तरह से कार्रवाई करते हुए 555 लोगों की गिरफ्तारी की गई है उससे इनकी काफी तारीफ हो रही है.
औरंगाबाद जिले की नई एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस ने बालू के अवैध खनन और शराब चुलाई के लिए चर्चित सोन दियारा के इलाके में विशेष अभियान के तहत ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अन्य इलाकों में भी पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.
2953 लीटर अवैध शराब किया गया बरामद

एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अवैध खनन, अवैध शराब और गंभीर अपराधों के खिलाफ अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 555 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. कुल 2953 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है. अवैध शराब के धंधे में शामिल 5 कार और 20 बाइक भी जब्त किया गया है. साथ ही 13,240 किलो जावा महुआ विनष्ट करते हुए अवैध शराब की 28 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है.
शीर्ष अपराध में शामिल 36 अभियुक्त भी गिरफ्त में
उन्होंने बताया कि बालू के अवैध खनन के खिलाफ
छापेमारी अभियान में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
अवैध बालू लदे 29 ट्रैक्टर और एक ट्रेलर जब्त किया गया है.
इसके अतिरिक्त गंभीर शीर्ष अपराध में शामिल 36 अभियुक्तों
तथा पूर्व के कांडों में वांछित फरार वारंटियों सहित कुल
234 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं मद्य निषेध
और अवैध खनन को लेकर विभिन्न थानों में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: दीनानाथ