Gumla में पत्रकार पर ईंट पत्थर से जोरदार हमला, पुरानी रंजीश…

Gumla में पत्रकार पर ईंट पत्थर से हमला, पुरानी रंजीश...

Gumla : गुमला जिले के जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी एक पत्रकार शाहजेब खान को शुक्रवार की शाम 5:00 बजे एक युवक ने ईंट से हमला कर दिया। घटना में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। ईंट उसके सिर में लगी जिसके बाद शाहज़ेब जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। साथ ही वह खून से लथपथ हो गया। तत्काल उसका प्राथमिक इलाज किया गया।

 

ये भी पढ़ें-Deoghar firing : स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने वाला टीचर गिरफ्तार, फांसी लगाने की… 

Gumla : वॉलीबॉल मैच के दौरान हुई घटना

जिसके बाद परिजन उसे जारी थाना लेकर गए। जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में गोविंदपुर निवासी अल्ताफ खान के घर ढोल नगाड़ा बजाकर जारी पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया था। इस खबर को रिपोर्टर ने अखबार में जगह दी थी। इसके बाद से अल्ताफ शाहज़ेब से नाराज चल रहा था।

ये भी पढ़ें- Palamu : बालू ने छीन ली जिंदगी, लोगों ने कर दिया सड़क जाम और कर दी… 

शुक्रवार की शाम गोविंदपुर में वॉलीबॉल का खेल चल रहा था, जिसमें में अल्ताफ का भाई भी शामिल था। शाहज़ेब से किसी बात को लेकर उससे तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद अल्ताफ वहां पहुंचा और ईंट उठाकर पीछे से पत्रकार के सिर में मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि अल्ताफ बाइक चोरी और मस्जिद से सेंटरिंग प्लेट की चोरी का आरोपी है।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—

Share with family and friends: