69वीं BPSC पीटी परीक्षा : सासाराम में भी पुख्ता तैयारी

सासाराम : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं पीटी परीक्षा आज हो रही है। परीक्षा सुबह 12 बजे से शुरू होकर दो बजे खत्म होगी। 11 बजे के बाद केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार के 31 जिलों के 488 परीक्षा केंद्र पर हो रही है। लगभग 2.50 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना जतायी रही है।

वहीं सासाराम में भी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पूरे सुरक्षा एवं तमाम व्यवस्थाओं के बीच हो रही है। सासाराम में इसके लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां सुबह 11 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही किसी भी तरह का गैजेट साथ नहीं ले जाने की इजाजत है। सवेरे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं। बारी-बारी से परीक्षा केंद्र में सभी प्रवेश कर रहे हैं।

अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: