DHANBAD: धनबाद के IIT-ISM कैंपस में उस वक्त
अफरा-तफरी मच गया जब 4th स्टर के छात्र ने खुदकुशी कर ली.
प्रबंधन ने आनन- फानन में छात्र को अस्पताल में
भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
तेलंगाना का रहने वाला था मृतक छात्र
निदेशक प्रो राजीव शेखर ने घटना के बारे में बताया कि
आईआईटी-आईएसएम में मंगलवार को फाइनल ईयर
के छात्र ने पंखा से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
छात्र तेलंगाना का रहने वाला है और 2018 बैच का छात्र था.
आईआईटी-आईएसएम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सेमेस्टर 4 का छात्र था.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी और उसे निकट के स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की आशंका जताई. जिसके बाद उसे जिले के बड़े निजी अस्पताल में ले जाया गया वहां भी चिकित्सकों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी.
निदेशक ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और घटना के कारणों के बारे में पुलिस जांच कर सच्चाई सामने लाएगी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया.