Ambulance नहीं मिलने से छात्र की मौत, और फिर छात्रों ने जो किया…….

Ambulance नहीं मिलने से छात्र की मौत, और फिर छात्रों ने जो किया.......

रांचीः राजधानी रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू) में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने जोरदार हंगामा करते हुए विवि परिसर पर जमकर बवाल मचाया और तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें-ईडी की पूछताछ में हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार क्या आज उगलेगा राज ! 

Ambulance नहीं मिलने से छात्र की मौत – आया था हार्ट अटैक

जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में पढ़ने वाले एक छात्र को हॉस्टल में अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद छात्रों ने तुरंत इसकी जानकारी वार्डेन और डीन सहित विवि प्रशासन को दी। उसके बाद छात्रों ने विवि प्रशासन से छात्र को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) की मांग की।

22Scope News

ये भी पढ़ें-19 को बारिश के साथ चल सकती है तेज हवाएं ! 

पर एक घंटे के बाद जाकर एक एक चारपहिया वाहन का इंतजाम विवि प्रशासन ने किया। पर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुस्साये छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विवि में तोड़फोड़ की।

 

Share with family and friends: