Monday, August 18, 2025

Related Posts

छात्र ने लगाई बाथरूम मे फांसी

बेरमो : जवाहर नवोदय विद्यालय बेरमो तेनुघाट, की एक छात्रा ने विद्यालय में होस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगाई.आननफानन में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट लाया गया. जहां डॉक्टर शम्भू कुमार के द्वारा जांचोउपरांत मृत्यु घोषित कर दिया.
डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि लड़की को मृत अवस्था मे ही लाया गया था.विधायल के प्रचार्य बिपिन कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों के द्वरा बताया गया कि एक लड़की होस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगा ली है. सभी शिक्षक दौड़ कर गए तो देखा कि बाथरूम के खिड़की में दुपट्टा से फांसी लगाई हुई है.

जिसे अस्पताल पहुँचाया गया.अगस्त माह 2023 में मिनि मैगरेशन के तहत कम्प्यूटर साइंस में नामांकन हुवा था. जो अरवल नवोदय कम्प्यूटर साइंस के लिए नामांकन हुआ था मगर अरवल नवोदय मे कम्प्यूटर साइंस नहीं होने के कारण बोकारो नवोदय मे मिनी मैगरशान के तहत तीन लड़का और एक लड़की तेनुघाट भेजा गया था.
आगे उन्होंने बताया कि सिकरिया गांव पालीगंज जिला पटना बिहार के रहने वाली है. उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को खबर कर दिया गया है.
होस्टल के कैप्टन अंकिता कुमारी एवं परिणीता कुशवाहा ने बताई की संध्या सवा पांच बजे एसेम्बली में गिनती के दौरान एक लड़की कम थी खोजबीन करने के लिये गए तो देखें कि बाथरूम की खिड़की मे दुपटे से फांसी मे झूल रही है. तो नर्स मैडम पूनम लकड़ा,अंजू पांडेय सहित अन्य शिक्षक को बताए. अनुमंडलीय अस्पताल में अंत परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सुपर्द किया जेएगा.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe