पटना : पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज हत्याकांड पर पटना पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आज पटना जंक्शन और पटेल होस्टल समेत कई हॉस्टलों में पटना पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया। मेन गेट को बंद कर हर कमरे की सघन तलाशी ली गई। मौके पर मौजूद छात्रों के आई कार्ड की भी बड़ी सघनता से जांच की गई। इस दौरान किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी तो नहीं हो पाई। लेकिन पटना पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में कई जिलों में छापेमारी चल रही है।
पटना के सिटी एसपी ईस्ट भरत सोनी की माने तो पटना विश्वविद्यालय के पांच हॉस्टल में छापेमारी की गई। पुलिस को सूचना मिली थी की हॉस्टल में ही हर्ष की हत्या की साजिश रची गई थी। इस घटना में शामिल कुछ छात्र अभी यूनिवर्सिटी में मौजूद हैं। साथ ही हॉस्टल में हथियार रखने की भी जानकारी मिली थी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को सघन जांच अभियान में लगाया गया है। पटना पुलिस ने पांच आरोपितों की पहचान कर ली है। आरोपितों के गृह जिले में पुलिस टीम कैंप कर रही है। फरार आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार जारी कर दिया है। पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है। पुलिस लॉज और हॉस्टल की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : छात्र हत्या मामला : राज्यपाल सख्त, कहा- दोषियों पर जल्द हो कार्रवाई
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट