पटना : राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) पेपर लीक मामला काफी तूल पकड़ लिया है। देश के हर जगहों पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। आज राज्य के कई जिलों में इंटर ओपन की परीक्षा हो रही है। राजधानी पटना की बात करें तो कई जिलों के परीक्षार्थी दिनकर चौराहा के निकट स्थित रविंद्र बालिका इंटर कॉलेज में ओपन इंटर की परीक्षा देने पहुंचे थे। कुछ मिनट के विलंब होने के कारण सैकड़ों छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके बाद छात्र एवं छात्राओं का गुस्सा फूटने लगा और सड़कों पर उतरकर जमकर बवाल किया और सड़क पर आगजनी की।
आपको बता दें कि मौके पर छात्र नेता सौरभ कुमार पहुंचे जहां उन्होंने नीट परीक्षा में धांधली होने पर सीधे तौर पर भारत सरकार और बिहार सरकार बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में बिहार सरकार का पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अगर हिम्मत है तो इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि हर दिन पेपर लीक का मामला सामने आता है लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि ग्रेस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है। उसके बावजूद भी नीट परीक्षा में यह किया गया। पेपर लीक को लेकर देश भर के छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इस पर सरकार बहरी गूंगी की तरह दिख रही है। उन्होंने सरकार से अंतिम डिमांड किया है कि जो पेपर लीक हुआ है उसको रद्द कर दिया जाए।
यह भी पढ़े : NEET पेपर लीक मामला : धांधली को लेकर दिनकर गोलंबर पर छात्रों का प्रदर्शन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट