इंटर की पढाई नहीं होगी कॉलेज में, शिक्षा समिति की सूचना के बाद खगड़िया में छात्रों ने किया प्रदर्शन

खगड़िया

खगड़िया: बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने एक निर्देश जारी किया है कि अब बिहार में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र की पढाई अब कॉलेज में नहीं बल्कि स्कूल में होगी के बाद राज्य भर में छात्रों के बीच उहापोह की स्थिति पैदा हो गई है। खगड़िया में भी छात्रों ने केएमडी कॉलेज में इंटर के छात्रों ने शिक्षा विभाग के आदेशों के विरुद्ध हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि अगर ऐसा होगा तो उनकी पढ़ाई बाधित होगी और उनका वर्तमान वर्ष की पढ़ाई और समय व्यर्थ होगा। छात्रों ने कहा कि शिक्षा समिति के तरफ से जारी अचानक इस सूचना के बाद छात्रों को काफी फजीहत झेलना पड़ेगा क्योंकि पता नहीं इंटरस्तरीय विद्यालयों में सीट उपलब्ध हो पायेगी या नहीं।

फिर से फूटा छात्रों का गुस्सा, सम्राट चौधरी ने मुलाकात कर दिया आश्वासन

वहीं मामले में केएमडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि अकादमिक सत्र 01 अप्रैल 2024 से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटरस्तरीय पढाई शुरू करने की सुचना शिक्षा विभाग ने दी है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा जारी सूचना के आलोक में कहा गया है कि अब कॉलेज में इंटर की पढाई बंद कर दी जाएगी। सत्र 2023 से 25 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकित छात्रों के पठन पाठन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नए नियम बहुत जल्दी जारी किये जाने की संभावना जताई है। हालांकि इस मामले में गुरुवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वासन दिया है कि 2024 से पहले नामांकित छात्रों के लिए यह नियम मान्य नहीं होगा।

खगड़िया से राजीव कुमार

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

 

Share with family and friends: