Dhanbad: श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (SSLNT) महिला महाविद्यालय में सोमवार को परीक्षा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बीए इंग्लिश की छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र में सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे गए, जिससे वे परीक्षा नहीं दे सकीं। इसके विरोध में छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन कर आक्रोश जताया।
क्या है पूरा मामला?
छात्राओं का कहना है कि सिलेबस में कंटेंट राइटिंग पढ़ाया गया था, जबकि प्रश्न पत्र में टेक्निकल राइटिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इससे नाराज छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए फिर से परीक्षा कराने की मांग की है। छात्र संगठनों ने भी इस आंदोलन में समर्थन दिया और कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही और शिक्षा में अनियमितता के आरोप लगाए।
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन:
परीक्षा केंद्र के बाहर छात्राओं और संगठनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। विरोध के दौरान छात्रों ने “प्रिंसिपल हाय-हाय” और “सिलेबस से बाहर परीक्षा नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाए। इसके बाद छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया।
छात्राओं की मांग – दोबारा परीक्षा हो आयोजित:
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि जब सिलेबस में कंटेंट राइटिंग पढ़ाया गया था, तो टेक्निकल राइटिंग का प्रश्न पूछना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है।
रिपोर्टः सोमनाथ
Highlights




































