रांची: झारखंड में जीपीएससी पेपर लीक का मामला गहराता जा रहा है. दरअसल रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा ली गई थी.
लेकिन पहली पाली की परीक्षा के बाद जामताड़ा, धनबाद में अभ्यर्थियों का विरोध शुरू हो गया था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि जो क्वेश्चन पेपर उन्हें मिले थे वह अनसील्ड था, इसके साथ अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक हो चुका है.
बताते चले कि आज इसी मामले को लेकर झारखंड के कई जिलों से अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है.
इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने एक नई बात भी बताई उनका कहना है कि क्वेश्चन पेपर में कई क्वेश्चन रिपीट थे. आंकड़ा बताते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि लगभग 22 सवाल रिपीट थे.
अभ्यर्थियों ने गुहार लगाई है कि इस परीक्षा को रद्द करनी होगी, अन्यथा अभ्यर्थी आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.
छात्र नेता सफी इमाम ने जानकारी देते हुए कहा की कई परीक्षा केंद्रो में धांधली हुई है. इसके साथ पेपर 2 में 22 सवाल दोहराए गए हैं, चार प्रश्न गायब थे परीक्षा को रद्द करनी होगी.