सुपौल में BNMU के कुलपति का छात्रों ने किया विरोध, 2 घंटे तक…

सुपौल: सुपौल के बीएसएस कॉलेज में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में शामिल होने BNMU के कुलपति बिमलेंदु शेखर झा पहुंचे। कॉलेज में कुलपति को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा और छात्रों ने उनकी गाड़ी को कॉलेज परिसर में घुसने नहीं दिया। कार्यकर्त्ता उन्हें कॉलेज के गेट पर ही रोक कर प्रदर्शन करने लगे।

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कॉलेज में व्यापक पैमाने पर अनियमितता हो रही है जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। छात्रों का कहना था कि सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के हित में जो भी सुविधाओं की घोषणा की जाती है छात्रों को उसका लाभ नहीं मिलता है लेकिन कुलपति इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे।

छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीएम और एसडीपीओ पहुंचे और छात्रों से बात कर उन्हें शांत कराने की कोशिश करने लगे। करीब दो घंटों के हंगामे के बाद कुलपति के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए। बताया जा रहा है कि दो घंटे के बाद कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा और उनकी मांगों पर पहला की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Patna AIIMS के सुरक्षा अधिकारी पर हमला के 2 आरोपी गिरफ्तार

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

BNMU BNMU

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img