28.8 C
Jharkhand
Monday, September 25, 2023

Greivance Redressal

spot_img

मगध फिजिकल एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर के SSB कांस्टेबल जीडी में पाया सफलता, ट्रेनर ने मेडल और मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

गया : बिहार के गया में मगध फिजिकल अकैडमी ट्रेंनिंग सेंटर गांधी मैदान के अभ्यर्थियों ने स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड में अपना परिचय लहराया है। वहीं मगध फिजिकल अकैडमी के द्वारा गांधी मैदान में सफल अभ्यर्थियों को माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया। मगध फिजिकल अकैडमी ट्रेंनिंग सेंटर के प्रशिक्षण विमल सर के विद्यार्थियों को द्वारा सफल अभ्यर्थियों को मेडल पहनकर मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षण देने वाले विमल सर के द्वारा बताया गया कि स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड कांस्टेबल जीडी में मगध फिजिकल अकैडमी ट्रेंनिंग सेंटर के छह अभ्यर्थियों को सफलता मिला है। आरती कुमारी का चयन बीएसएफ, आदित्यी कुमारी का सीआईएफ, अमृत कुमार का सीआरपीएफ, प्रिंस कुमार सीआईएफ, प्रीति कुमारी का आइटीबीपी, दीपा कुमारी का सीआईएफ में चयनित किया गया।

हम बता दें कि मगध फिजिकल अकैडमी ट्रेंनिंग सेंटर में बिहार पुलिस, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ सहित अन्य सैन्य बलों के लिए युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया जाता है और इस प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित युवा व युवती सैन्य व पुलिस बलों में अपना मुकाम हासिल कर अपने भविष्य को सवार रहे है और अपनी एक अलग पहचान बनाकर अपने परिवार के साथ साथ जिलों व राज्य के नाम को रौशन कर रहे है।

https://22scope.com/one-day-strike-to-declare-gaya-district-as-a-complete-drought-zone/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles