शेखपुरा : बुधवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ मौसम सुहाना हुआ है। अचानक हुए तेज बारिश और आंधी से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हुई है। जबकि बारिश शुरू होने से किसान धान के चेहरे भी खिल उठे हैं। किसने अपनी अपने खेतों में धान का बिचड़ा के लिए नर्सरी तैयार करने में जुटने की तैयारी शुरू करेंगे। जबकि तेज आंधी और बारिश से शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के पचना गांव के पास शादी के लिए तैयार किया गया। पंडाल हवा के झोंके में उड़ सड़क पर आ गया जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि स्थानीय लोगों ने सड़क पर बिखरा बांस और अन्य सामान को हटाया जिसके बाद यातायात सेवा शुरू हुआ।
यह भी पढ़े : मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिनों का अलर्ट, बिहार के 5 जिलों में आज भारी बारिश के आसार
यह भी देखें :
चंदन कुमार की रिपोर्ट