Ranchi-आजसू सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो ने विधान सभा में कहा है कि झारखंड की जनता का हित यहां की भाषा- संस्कृति का संरक्षण और 1932 का खतियान को लागू करने में है.
रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आयी सरकार ने पिछले वर्ष को रोजगार वर्ष घोषित किया था, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला. सरकारी विभागों में लाखों पद खाली है, बजट का मात्र 16 फीसद राशि खर्च की जाती है. सरकार के पास कोई प्लानिंग नहीं है. निजी क्षेत्रों में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार के पास कोई स्थानीय नीति नहीं है,
सरयू राय ने की बजट की प्रशंसा, क्रियान्वयन पर उठाये सवाल
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि बजट तो अच्छा है, इससे बेहतर बजट की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इसके क्रियान्वयन का है, कौन इसका क्रियान्वयन कैसे होगा. इसकी रखवाली कौन करेगा.
रिपोर्ट- मदन
इसे भी पढ़ें-
- सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को लोबिन हेम्ब्रम ने दिखाया आईना, कहा वक्त किसी का इंतजार नहीं करता
- बम विस्फोट से दहला भागलपुर, ग्यारह की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
- दलित-आदिवासियों की नजर में बिहार बजट, बिहार बजट के आईने में दलित-आदिवासी
- अम्बा प्रसाद विवाद मामले में बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त किए गए कार्यमुक्त