भारी बिजली कटौती पर सुदेश महतो ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कहा विद्युत कटौती से त्राहिमाम है जनता

Politics in Jharkhand over power cut

Ranchi-Politics in Jharkhand over power cut-राज्य में जारी भारी बिजली कटौती पर सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.  सुदेश महतो जारी विद्युत कटौती के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताते हुए लिखा कि

यदि विद्युत कटौती पहले ही तैयारी कर ली जाती तो राज्यवासियों को इस मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता.

आज हालत यह है कि पूरे राज्य में भारी विद्युत कटौती हो रही है.

गांव में तो बिजली पूरी तरह नदारद हो गयी है, शहरों में 12 -12 घंटे विद्युत की कटौती हो रही है.

मुख्यमंत्री की नींद तब खुली जब पूरे राज्य में विद्युत कटौती से हाहाकार मच गया.

आज मुख्यमंत्री की ओर से कहा जा रहा है कि मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है.

विद्युत के लिए 1690 करोड़ की राशि दी गयी है, लेकिन सवाल तो यह है कि इसकी व्यवस्था तो समय रहते की जाती .

इस विद्युत कटौती से छात्र, कामगार सभी परेशान है.

अभी छात्र कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए है, इस हालत में उनकी पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है.

सुदेश महतो ने कहा कि इन दो वर्षो में राज्य सरकार ने बिजली के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.

विद्युत संकट से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई गयी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *