पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के फिर से वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दरवाजा तो खुला ही रहता है। इस बयान के बाद बिहार में सियासत लगातार हो रही है। इसी मुद्दे पर राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है।विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि स्वाभाविक है किसी के दरवाजे कहा बंद होते है। दरवाजे तो खोलने और बंद करने के होते हैं लेकिन लालू यादव किन संदर्भों के दरवाजा खोलने की बात कह रहे है अब अच्छी तरह से वहीं बताएंगे।
सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार का स्वागत है। अगर वो मुख्यमंत्री पद छोड़ दें और राष्ट्रीय जनता दल से माफी मांग लें। सुधाकर ने कहा कि नीतीश आकर कहे कि हमसे जो कुछ गलती हुआ तो एक समाजवादी परिवार होने के नाते उनको माफ कर दिया जाएगा। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के जैसे भाजपा ने उनको रिटायर कर दिया है। वैसे ही नीतीश कुमार को हमलोग रिटायरमेंट करवा देंगे।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट