पटना : किसानों का हाल बद से बदतर – बक्सर लोकसभा सीट से महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने आज यानी 13 जून को पटना स्थित अपने आवास से प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने किसानों की बिजली और पानी की समस्या पर मीडिया को संबोधित किया। सुधाकर सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के राज में किसानों का हालत बद से बदतर होते जा रहा है।
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि पानी और बिजली की समस्या को लेकर मैंने कई बार अधिकारियों से बात की लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हो रहा है। किसान आंदोलन के कारण भारतीय जनता पार्टी की हर इस बार बहुत जगह पर हुई है। सुधाकर ने कहा कि बिहार और दिल्ली में गूंगी बहरी सरकार है जो किसानों के विरोध में काम करती है।
राजद सांसद ने कहा कि संसद भवन में भी हम किसानों की मुद्दा और पानी की समस्या को लेकर अपनी बात को रखेंगे।
सदन में किसानों का उठाएंगे मुद्दा – सुधाकर सिंह
सांसद सुधाकर सिंह ने किसानों के बिजली और पानी की समस्या को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सुधाकर सिंह ने कहा कि सदन में भी किसानों की मुद्दा को उठाएंगे। वहीं सुधाकर सिंह ने राहुल गांधी के बयान को समर्थन देते हुए कहा कि वाराणसी से कोई भी मजबूत नेता खड़ा होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार जाते।
इस बार एनडीए की सरकार बैसाखी के सहारे चल रही है कभी भी सरकार गिर सकती है।
नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं है कुछ भी कर सकते हैं – राजद सांसद
नीतीश कुमार को लेकर सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार किंग मेकर तब बन जाते और वह अमर भी हो जाते। जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा देते लेकिन उनका कोई भरोसा नहीं वह कब किसके साथ चले जाएं। कब पलट जाते हैं। यह देश और बिहार के राजनीति में कोई अंदाजा नहीं लग सकता।
यह भी पढ़े : सुधाकर का बड़ा बयान, कहा- 8 से 12 महीने के भीतर गिर जाएगी नई सरकार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट