पटना : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी आज पटना पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग राम मंदिर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं वह पहली बार नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने 1951 में भी इस तरीके का षड्यंत्र रचा था।
वहीं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा कि नीतीश कुमार ये बखूबी जानते हैं कि वो किसके हैं। साथ ही साथ नीतीश कुमार पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि आईने के 100 टुकड़े करके हमने देखे हैं एक में भी तनहा 100 में भी अकेले हैं। वहीं फुलवारीशरीफ में हुए घटना पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में ऐसी घटना होना आम बात हो गई है।
एसके राजीव की रिपोर्ट