Sudha का घी, मखाना और गुलाब जामुन का स्वाद चखेंगे अमेरिका-कनाडा के लोग

सुधा (Sudha) का घी, मखाना और गुलाब जामुन का स्वाद चखेंगे अमेरिका-कनाडा के लोग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमेरिका-कनाडा को निर्यात हो रहे सुधा के उत्पादों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पहली बार सुधा के उत्पादों को भेजा गया विदेशों में, बिहार का ब्रांड सुधा (Sudha) अब ग्लोबल होने की राह पर। सुधा की तरफ से विदेशों में निर्यात की शुरुआत होने से बढ़ेगी बिहार के डेयरी किसानों की आय

पटना: अब अमेरिका और कनाडा के लोग बिहारी ब्रांड सुधा (Sudha) के उत्पादों का स्वाद चखेंगे। अमेरिकन घी और मखाना का लुफ्त लेंगे। जबकि, कनाडावासी सुधा के बनाए गुलाब जामुन खाएंगे। सुधा (Sudha) के इन तीन उत्पादों के निर्यात की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 1 अणे मार्ग से की। इस मौके पर उन्होंने सुधा उत्पाद के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। एक वाहन में अमेरिका जाने वाली घी और मखाना था, जबकि दूसरे में कनाडा के लिए गुलाब जामुन था। ये वाहन बंदरगाह तक इन उत्पादों को पहुंचाएंगे, फिर वहां से ये समुद्री जहाज से इनके गणतव्य तक भेजा जाएगा।

सुधा (Sudha) के इन उत्पादों की पहली खेप के रवाना होने से अब यह माना जाने लगा है कि बिहार का यह ब्रांड जल्द ही ग्लोबल बन जाएगा। आने वाले दिनों में इसके उत्पादों की मांग विदेशों में भी अच्छी खासी होगी। इससे डेयरी से जुड़े बिहार के हजारों किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। इस पहल से बिहार के दूसरे उत्पादों के भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने की उम्मीद है। ऐसा होने से बिहार के विकास और यहां के लोगों की आय में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें – Bihar की बेटियों को मिल रही नई उड़ान, खेलों में दिख रहा दम

बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) जो अभी तक अपने प्रसिद्ध ब्रांड सुधा के उत्पादों की बिक्री भारत के विभिन्न भागों जैसे -बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एवं पूर्वोत्तर राज्यों तक ही कर रहा था, लेकिन अब सुधा का घी 1, 5 एवं 10 किलोग्राम के पैक के अलावा सुधा का 250 ग्राम के पैकेट का मखाना संयुक्त राज्य अमेरिका तथा सुधा (Sudha) गुलाब जामुन 1 किलो के पैकेट में कनाडा निर्यात किया जा रहा है।

उत्पादों की पहली खेप में 48 लाख रुपये के उत्पाद शामिल हैं। इसमें 31.45 लाख रुपये मूल्य की 5 हजार 700 किलो घी, 8.30 लाख रुपये मूल्य का 500 किलो मखाना और 8.25 लाख रुपये का 5 हजार किलो गुलाब जामुन शामिल है।

कॉम्फेड के अधिकारी गए थे अमेरिका

बिहारी ब्रांड सुधा (Sudha) के उत्पादों का निर्यात अमेरिका और कनाडा में हो सके इसके लिए पिछले वर्ष से ही प्रयास शुरू हो गए थे। जून 2024 में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी (कॉम्फेड की भी अध्यक्ष) के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल अमेरिका गया था। इस दल में कॉम्फेड के महाप्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक भी शामिल थे।

अधिकारियों के इस दल ने सुधा उत्पादों के निर्यात को अमेरिका में संभावित बाजार तलाशने के लिए कई स्तर पर प्रयास किया था। इसी क्रम में 23 से 25 जून 2024 तक अमेरिका के न्यूयार्क में आयोजित समर फैन्सी फूड शो में सुधा (Sudha) के विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था। यह अपनी तरह का पहला प्रयास था, जिसके जरिये सुधा के उत्पादों से अमेरिकी लोगों को परिचित कराया गया। इस दौरान लोगों ने इसमें काफी रूचि दिखाई और इसकी सराहना भी की।

सुधा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये कंपनियां कर रही सहयोग

आईएसआईएफओएल एलएलसी कंपनी सुधा (Sudha) घी के विभिन्न पैक साईजों को अमेरिका निर्यात करने के लिए आगे आई हैं। इसके लिए गाय की घी के 1 लीटर, 5 लीटर एवं 10 लीटर पैक साईजों का चयन किया गया है। वहीं, चण्डीगढ़ स्वीट्स ओवरसीज लिमिटेड (सीएसओ लिमिटेड) से कनाडा में गुलाब जामुन निर्यात की सहमति बनी है।

यह भी पढ़ें – भारतीय सशस्त्र बलों की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन, जवानों ने दिखाया दम

संयंत्रों को अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप बनाया गया

सुधा (Sudha) के उत्पादों को निर्यात करने के लिए इसे अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार करने के लिए कॉम्फेड के कई संयंत्रों को अन्तर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप बनाया गया है। अभी इस दिशा में और काम चल रहा है। वर्तमान में बिहारशरीफ स्थित नालन्दा डेयरी एक्सपोर्ट इंसपेक्शन कॉउंसिल (ईआईसी) के मापदण्डों के अनुसार परिवर्तित कर निर्यात के लिए कॉउंसिल की तरफ से ईआईसी कोड प्राप्त किया गया है।

बरौनी, बेगूसराय स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के संयंत्रों को एक्सपोर्ट इंसपेक्सन कॉउंसिल के अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परिवर्तित कर दिया गया है। सीतामढ़ी स्थित संयंत्र को भी उन्हीं मानकों के अनुरूप परिवर्तित किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Muzaffarpur – एक दिवसीय प्रोक्योरमेंट एंड मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम पर वर्कशॉप

Related Articles

Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को , कहते के राजू के स्लीपर सेल वाले बयान राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Video thumbnail
Live : विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप, सदन में मचा बवाल | Jharkhand Budget Session
02:32:28
Video thumbnail
अमन साहू के एन'काउंट'र पर दिन भर हुई सियासत, क्या हैं मायने
07:13
Video thumbnail
CCL के ए के मिश्रा ने बेंगलुरु मास्टर्स में जीता गोल्ड, अब जायेंगे इंडोनेशिया
01:25
Video thumbnail
अमन साहू एन'काउंट'र और खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर क्या बोले पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर...
09:27
Video thumbnail
Holi 2025: झारखंड के नेताओं ने इस अंदाज में राज्यवासियों को दी होली की शुभकामनाएं | Holi Celebration
03:10
Video thumbnail
परिसीमन के बहाने अपना एजेंडा ला रही BJP क्यों कह रहा JMM, आगे होगा क्या ?
05:02
Video thumbnail
पेसा कानून लागू करने में कुड़मी समाज की देरी की मांग से आदिवासी समाज में आक्रोश, क्या होगा समाधान
05:05
Video thumbnail
Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर के तुरंत बाद हजारीबाग पहुंचे DGP अनुराग गुप्ता
02:13
Video thumbnail
PHED विभाग को लेकर क्यों हुआ सदन में संग्राम, देर तक होता रहा वार पलटवार
04:42
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -