गिरिडीह में कर्ज के दबाव से परेशान मां और नाबालिग बेटी ने एक ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिया था 8 लाख का लोन।
Suicide Case गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कर्ज के दबाव और लगातार तगादे से परेशान एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर गांव का है, जहां रविवार रात सोनू राम की पत्नी पुतुल देवी (39) और बेटी स्नेहा कुमारी (16) एक ही कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिलीं।
Suicide Case: एक ही कमरे में मां बेटी ने दी जान
जानकारी के अनुसार, रविवार रात मां बेटी ने साथ में खाना खाया और उसी कमरे में सोने चली गईं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे तक जब दोनों बाहर नहीं निकलीं तो परिजनों को शक हुआ। पति सोनू राम उन्हें जगाने गया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजे के छोटे छेद से झांककर देखा गया, जहां मां और बेटी अलग अलग फंदे से लटकी हुई दिखाई दीं। दोनों को फंदे से उतारकर बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Suicide Case: आठ लाख के लोन और तगादे से तनाव में थी मां
मृतका के पति सोनू राम ने बताया कि उनकी पत्नी ने बिना परिवार को जानकारी दिए एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करीब आठ लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की राशि कहां खर्च हुई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। कंपनी की ओर से लगातार किस्त चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे उनकी पत्नी पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। पुलिस के अनुसार, लोन शहर के बरगंडा इलाके स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिया गया था। एक दिन कंपनी के एजेंट ने उनके बेटे के मोबाइल पर भी फोन कर जल्द भुगतान का दबाव बनाया था।
Key Highlights
गिरिडीह के गादी श्रीरामपुर गांव की घटना
मां पुतुल देवी और बेटी स्नेहा ने एक साथ की आत्महत्या
माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिया था करीब 8 लाख का लोन
लगातार तगादे और मानसिक तनाव का आरोप
पुलिस ने शुरू की पूरे मामले की जांच
Suicide Case: बेटी भी मां की परेशानी से थी आहत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्नेहा को अपनी मां पर चढ़े कर्ज और उसकी वजह से हो रही परेशानी की जानकारी थी। मां को तनाव में देखकर वह भी लगातार चिंतित रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज चुकाने में असमर्थता और मानसिक दबाव के चलते मां बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
Suicide Case: पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लोन कब और किन शर्तों पर लिया गया था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिवार की आर्थिक स्थिति भी जांच के दायरे में है। मृतका का पति टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है।
Highlights


