31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

सीएम हेमंत से मिलकर गदगद हुए सुजीत मुंडा, घर और जमीन भी देगी सरकार

Ranchi-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा से मुलाकात उन्हें जमीन और घर उपलब्ध करवाने की घोषणा की है. इसके साथ ही सुजीत मुंडा को खेल नीति के तहत स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड भी दिया जायेगा.

यहां बता दें कि सुजीत मुंडा ने आगामी 4 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड में इंडिया की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने सुजीत को ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने सुजीत मुंडा को क्रिकेट का किट भी दिया.

दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा को खेल नीति के कैश अवार्ड दिये जाने की घोषणा

Sujit munda ranchi

मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने सुजीत मुंडा को इस बात का विश्वास दिलाया कि

उनके बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठायेगी,

सुजीत के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाना राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है.

सुजीत मुंडा की पत्नी अनीता तिग्गा ने सीएम को इस बात की जानकारी दी कि

उनके पास रहने का कोई घर नहीं है,

वर्तमान में वह मौसीबाड़ी, जगन्नाथपुर क्षेत्र में रहकर किसी प्रकार अपना जीवन यापन कर रही है,

उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.

अनीता तिग्गा की इस व्यथा को सुनने के बाद सीएम हेमंत सोरेन हर संभव मदद का भरोसा दिलाया,

इसके साथ ही उन्हे घर , जमीन और खेल नीति के तहत आर्थिक मदद की भरोसा दिलाया.

ब्लाइंड क्रिकेटर सुजीत मुंडा का पुत्र भी बनना चाहता है क्रिकेटर

सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण की शुरुआत

सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण की शुरुआत

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles