पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि बैंक खातों पर आयकर कानून के तहत रोक लगी है और कानून का पालन कर पार्टी रोक हटवा भी सकती है लेकिन राहुल गांधी इसे मुद्दा बना कर पीड़ित कार्ड खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के कानून से ऊपर होने की मानसिकता से निकल ही नहीं पा रहे हैं।
इंतजार खत्म, कल जारी होगा इंटरमीडिएट रिजल्ट
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस समेत सभी परिवारवादी दलों की आदत रही है कि वे नकद चंदा लेते थे इससे उन्हें पार्टी फंड और जेब में रखने में हिसाब मिलाने की चिंता नहीं होती थी। एनडीए सरकार ने इलेक्ट्रोल बांड लाया ताकि चंदा घोटाला न हो सके। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्टोरल बांड ख़राब थी तो फिर कांग्रेस ने 1600 करोड़ और राजद ने 72.50 करोड़ रुपए बांड के माध्यम से स्वीकार क्यों किया।
केजरीवाल की पत्नी ने मोदी पर साधा निशाना, कहा सत्ता के अहंकार में…
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड से भाजपा को घाटा हुआ है फिर भी भाजपा ने देशहित में यह योजना लागू की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड से आज कई दलों की सच्चाई सामने आ रही है इसलिए इसका विरोध हो रहा।

