नवादा: नवादा के बुधौल में स्थित वृहद आश्रय गृह (Shelter Home) की अधीक्षक के आत्महत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। आश्रय गृह की अधीक्षक कुमारी प्रियंका की आत्महत्या की जानकरी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि Shelter Home की अधीक्षक कुमारी प्रियंका सीवान की निवासी थी और वह नवादा में अकेले रहती थी। घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।
Highlights
अकेले रहती थी Shelter Home की अधीक्षक
जानकारी के अनुसार मृतिका ने आत्महत्या से पहले अपने पति को फोन कर बताया था कि वह इस घटना को अंजाम देने जा रही है जिसके बाद उसके पति ने नगर थाना की पुलिस को सूचित किया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला। मौके से एक सुसाइड लैटर बरामद हुआ है लेकिन फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
यह भी पढ़ें – Bihar: ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 4 अप्रैल को पटना में काउंसलिंग
हालांकि मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि मृतिका का अपने ही किसी अधिकारी के साथ प्रेम प्रसंग था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ और एसडीओ ने पहुंच कर पुलिस के साथ जांच प्रारंभ कर दी है। फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। बता दें कि आश्रय गृह की अधीक्षक प्रियंका कुमारी फरवरी 2024 से नवादा में कार्यरत थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Eid की नमाज पढने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, जम कर चली लाठियां…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट