सरायकेला: सरायकेला और जमशेदपुर में बारिश के मौसम को देखते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए विद्युत विभाग ने विशेष रणनीति तैयार की है। जमशेदपुर सर्कल विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पावर सब स्टेशनों के व्यापक मेंटेनेंस कार्य को लेकर निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने कहा कि बारिश के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पावर सब स्टेशनों पर समय रहते रखरखाव (मेंटेनेंस) का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की योजना पावर कट की अवधि को न्यूनतम करना है, ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
सुधीर कुमार ने यह भी बताया कि विभाग बिजली राजस्व को बढ़ाने और विद्युत चोरी पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है।
बैठक में जमशेदपुर सर्किल अंतर्गत आने वाले आदित्यपुर, मानगो, घाटशिला और जमशेदपुर क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता भी शामिल हुए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में समय पर मेंटेनेंस कार्य कराएं और इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।
“बरसात में बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे, इसके लिए सभी पावर सब स्टेशनों पर समय से पूर्व मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए अभियान भी तेज किया गया है।”
— सुधीर कुमार, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग