BRPNNL के प्रोजेक्ट इंजीनियर के कई ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो की छापेमारी, जमीन और फ्लैट…

BRPNNL

पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करप्शन और क्राइम को टोलरेट नहीं करने के वादे पर अब लगातार कार्रवाई देखने को मिल रहा है। एक तरफ राज्य में क्राइम कंट्रोल को लेकर राज्य की पुलिस अपराधियों के पीछे हाथ दो कर पड़ गई है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी अधिकारी और कर्मियों पर भी नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में आय से अधिक मामले में बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार की देर शाम बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एक इंजीनियर के कई ठिकानो पर एक साथ छापेमारी करने पहुंची।

बताया जा रहा है कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है। बताया जा रहा है कि छापेमार के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से पटना और बक्सर में करोड़ों रूपये मूल्य के फ्लैट और जमीन का कागजात बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची थी और निगरानी विभाग को मिली सूचना सच साबित होती दिखाई दे रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम पटना के रूपसपुर स्थित आवास, पुनाईचक स्थित कार्यालय समेत अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उम्मीद जताया जा रहा है कि छापेमारी देर रात तक चलेगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    BPSC मामले में हाई कोर्ट ने दिया फैसला, कहा ‘दोनों पक्षों को सुनने के बाद…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

BRPNNL BRPNNL BRPNNL

BRPNNL

Share with family and friends: