सुशासन बाबू के पुलिस का कारनामा, थाना परिसर में फरियादियों के साथ पिटाई

Araria– बौसी थाना क्षेत्र में एक परिवार के साथ थाना परिसर में पिटाई करने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने बसेटी गांव निवासी आजन अंसारी, हुसैन अंसारी, जीनत खातून और रहमती खातून के साथ थाना परिसर में जमकर पिटाई की है.

पीड़ित परिवार आजन अंसारी का कहना है कि उनकी मां बीमार रहती है. चल नहीं पाती, दो भाई हैं, सभी की शादी हो चुकी है, घर में पोते पोतियां है. लेकिन पिता ताहिर अंसारी दुसरी शादी करने पर आमादा है. इसी बात पर घर में विवाद होता रहता है.

एक दिन पिता ताहिर अंसारी परिवार की शिकायत लेकर थाना पहुंच गये, उनके पीछे-पीछे ताहिर की पत्नी और बेटे भी थाना पहुंचे. चूंकी ताहिर का पत्नी चल फिर नहीं पाती, इसके कारण बेटों ने गाड़ी को थाना परिसर के अन्दर कर दिया, जिससे की मां को कोई परेशानी नहीं हो और यही छोटी सी बात पुलिस कर्मियों के दिल को चुभ गयी. अहम को ठेस लगा गया और इसके साथ ही थाना परिसर में ही पूरे परिवार के साथ पिटाई की जाने लगी.

जिस सुशासन को स्थापित करने के लिए पुलिस कर्मियों को आम नागरिकों के साथ सम्मान के साथ पेश आने की नसीहत दी जाती है, उसी पुलिसकर्मयों ने एक परिवार को सिर्फ इस लिए पिटाई कर दी कि गाड़ी थाना परिसर के अन्दर कैसे आ गया. फिलहाल सभी पीड़ितों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया  जा रहा है.

इस वायरल वीडियो पर अररिया एसडीपीओ पुष्कर ने कहा कि थाना में एक बुजुर्ग दौड़े हुए पहुंचा था औ पुत्र और पुत्रवधु से अपनी जान को खतरा बताया था. मामले की जांच की जा रही है.  जबकि एसडीपीओ ने कहा कि कानून को हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नहीं है, मामले की जांच की जाएगी.

दरअसल इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. News 22 Scope इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. मामले में सच्चाई क्या है यह तो जांच के बात ही सामने आयेगा.

रिपोर्ट- राकेश

News 22 Scope के सियासी नगर में झारखंड के दिग्गजों का जुटान, यहां मिलेगी खबरों की खबर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =