सुशील मोदी का कटा टिकट, बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

सुशील मोदी का राहुल गांधी पर निशाना

पटना. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें राज्यसभा के सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का नाम नहीं है। बिहार से बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्री भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को उम्मीदवार बनाया है। छत्तीसगढ़ से राजा देवेन्दर प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे और पश्चिम बंगाल से सामनि भट्टाचार्य को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।

Share with family and friends: