विवाहिता की संदिग्ध मौत: पेड़ से लटकता मिला शव, पति और परिजनों पर हत्या का आरोप

Hazaribagh: जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जोबर-फुसरो गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। मृतका रुखसाना खातून का शव उसके ससुराल के पीछे एक पेड़ से लटकता मिला, जिसके बाद परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है।

हत्या और प्रताड़ना का आरोप:

रुखसाना की मां लैलून खातून ने पति हामिद अंसारी और उसके परिवार पर हत्या और लगातार प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि कुछ दिन पहले रुखसाना की बेरहमी से पिटाई की गई थी और इसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। परिजनों ने बताया कि पति पर अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था, जिसका विरोध करने पर रुखसाना को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।

विवाहिता की संदिग्ध मौत –  मामले पर प्राथमिकी दर्जः 

घटना के बाद पंचायत समिति सदस्य मो. अमजद खान और समाजसेवी रामेश्वर यादव ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसबीएमसीएच भेज दिया है। थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ससुराल पक्ष के कई सदस्य घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

रिपोर्टः शशांक शेखर

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img