रांची: सृष्टि कुमारी की संदेहास्पद मौत – जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता सृष्टि कुमारी की संदेहास्पद मौत हो गई है। मामले को लेकर मृतका के पति सृष्टि कुमारी के पती सुभाष और उसके परिवार के खिलाफ बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले पर उनका कहना है कि सृष्टि की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है। इस संबंध में मायका पक्ष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस अब इस मामले की जाँच में जुट गई है। पुलीस ने प्ररंभक जांच के लए सृष्टि कुमारी के पती को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
सोमवार की रात को सृष्टि को उनके कमरे में असामान्य हालत में पाया गया था। उसके बाद उसे जल्दी से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सृष्टि की शादी पांच महीने पहले ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया के रहने वाले सुभाष (छोटू) से हुई थी।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, रांची पुलिस ने मृतका के पति सुभाष को हिरासत में लिया है और उनसे जाँच कर रही है। सृष्टि के शव को अस्पताल से पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है, और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (एक अस्पताल) भेज दिया गया है। जगन्नाथपुर पुलिस अब इस मामले की गहन जाँच में जुटी हुई है।
सृष्टि कुमारी की संदेहास्पद मौत
सृष्टि के पिता, पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत निराला ने बताया कि उनकी बेटी काफी तनाव में थी। सोमवार को वह अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी, जब उसके ससुरालवालों ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। बाद में सोमवार की रात को, सुभाष ने उन्हें फोन करके बताया कि सृष्टि की स्थिति बहुत नाजुक हो गई है और उन्हें जल्दी से आना होगा। परिजन जब सुभाष के घर पहुंचे तो वहां पता चला कि सृष्टि को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को खबर मिली कि सृष्टि की मौत हो चुकी है। इसके बाद, सृष्टि के पिता ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है और उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था।
Highlights