कैमूर : कैमूर जिले के भभुआ से बड़ी खबर है, जहां एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक की पहचान विशाल चौरसिया के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर न्याय की मांग की, जिसे बाद में प्रशासन के आश्वासन पर हटा लिया गया।
पूरब पोखरा इलाके में युवक विशाल चौरसिया की डेड बॉडी सड़क किनारे पानी में मिली
घटना भभुआ थाना क्षेत्र के सोनहन-भभुआ पथ पर टेढ़वा मोड़ के पास पूरब पोखरा इलाके में युवक विशाल चौरसिया की डेड बॉडी सड़क किनारे पानी में मिली। ग्रामीणों ने युवक को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए एकता चौक पर शव रखकर सुबह से सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले।

युवक विशाल निजी काम से बाइक पर जा रहे थे – भभुआ DSP मनोरंजन भारती
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच का भरोसा दिए जाने के बाद जाम हटा लिया गया। भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने कहा कि युवक विशाल निजी काम से बाइक पर जा रहे थे। उनकी डेड बॉडी मिलने के बाद परिजन आक्रोशित थे। पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है, सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल जाम हटा दिया गया है।

कल रात युवक की हुई है मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया था – भभुआ SDM अमित कुमार
भभुआ एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि बुधवार की रात युवक की मृत्यु हुई है। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया था। उनकी मांग उचित जांच और दोषी को सजा देने की है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवक बाइक से जा रहा था। मामला जांच के दायरे में है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अभी तक मौत के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक निष्कर्ष नहीं आया है। युवक की संदिग्ध मौत से भभुआ शहर में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े : कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोहनिया का टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार…
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


