शपथ ग्रहण समारोह : CM नीतीश जाएंगे मुंबई, PM सहित NDA के कई दिग्गज करेंगे शिरकत

शपथ ग्रहण समारोह : CM नीतीश जाएंगे मुंबई, PM सहित NDA के कई दिग्गज करेंगे शिरकत

पटना : महाराष्ट्र में एनडीए के लंबे मंथन के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री का चयन हो गया है और शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है। पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में समारोह होगा और इसमें सीएम देवेंद्र फडवणीस और दो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ही शपथ लेंगे। फडणवीस के शपथ ग्रहण में एनडीए की एकजुटता देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि दो सप्ताह बाद कल महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन होने जा रही है। जिसमें एनडीए के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कल यानी पांच दिसंबर को मुंबई पहुंच रहे हैं। सीएम नीतीश पटना से महाराष्ट्र के लिए कल स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे।

यह भी देखें :

महाराष्ट्र का चुनाव खत्म हुए करीब दो सप्ताह हो गए हैं। 23 नवंबर को मतगणना खत्म हुई थी। जिसमें महायुति यानी एनडीए गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल की थी। वहीं महाअघाड़ी गठबंधन 50 सीट भी नहीं जीत पायी थी। महाराष्ट्र में कुल विधानसभा की 288 सीटें है सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीट चाहिए थी। महायुति गठबंधन 236 सीटों पर जीत दर्ज की है। 132 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों और अजित पवार की पार्टी (NCP) भी 41 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब हुई।

यह भी पढ़े : देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के 21वें सीएम, भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला 

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: