T20 World Cup 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाली ये टी20 विश्व कप 2026 को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई है. इसी बीच अब इंग्लैंड ने भी अपने 15 सदस्य स्क्वाड का एलान कर दिया है. इस टीम में लियाम लिविंगस्टोन और जैमी स्मिथ जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. जानकारी के लिए बता दें, इंग्लैंड ने अभी जिस टीम का एलान किया है वह एक प्रोविजनल स्क्वॉड है. इसका मतलब यह है कि इंग्लैंड समय रहते अपने इस स्क्वॉड में कुछ बदलाव कर भी सकता है.
T20 World Cup 2026: टूर्नामेंट शुरू होने के 30 दिन पहले करना होता है टीम का एलान
बता दें, आईसीसी के नियम के अनुसार, टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों को अपनी टीम का एलान टूर्नामेंट शुरू होने से 30 दिन पहले ही करना होता है. डेडलाइन के समाप्त होने से पहले टीम अपने में बदलाव कर सकता है. वहीं डेडलाइन के समाप्ति के बाद उन्हें ऐसा करने के लिए आईसीसी से मजूरी लेनी पड़ती है.
Uttarakhand Bus Accident: नैनीताल जा रही बस खाई में गिरी, 7 की मौत!
T20 World Cup 2026: जोश टंग को पहली बार मिली स्क्वॉड में जगह
इंग्लैंड ने इस बार अपनी टीम में तेज गेंदबाज जोश टंग को मौका दिया है. अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. तेज गेंदबाज जोश टंग ने एशेज सीरीज में खेलते हुए घातक गेंदबाजी की थी और सेलेक्टर के दिल में अपनी जगह बना ली थी. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में हैरी ब्रूक इंग्लैंड टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
T20 World Cup 2026: इंग्लैंड की प्रोविजनल स्क्वॉड
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, विल जैक्स, फिल साल्ट (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, जैकेब बीथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जोश टंग और ल्यूक वुड.
Highlights

