T20 World Cup 2026 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. टूर्नामेंट को लेकर सभी टीम अपनी अपनी टीम का एलान कर रहे हैं. इसी बीच भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने भी अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार बांग्लादेश टीम की कप्तानी हिन्दू खिलाड़ी करेगा. यह खिलाड़ी कोई और नही बल्कि बांग्लादेश का अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास है. वहीं मोहम्मद सैफ हसन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. जानकारी के लिए बता दें, बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप सी में रखा गया है. वहीं बांग्लादेश स्टेज मुकाबलों में 4 में से 3 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और 1 मैच मुंबई के वानखेड़े में खेलेगी.
T20 World Cup 2026: लिटन दास पहले भी कर चुके हैं कप्तानी
बता दें, ये पहली बात नही है कि लिटन दास को टीम का कप्तान बनाया गया है. वह पहले भी बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वह 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें से टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश टीम का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम.
Highlights

