Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट, जानें पूरा मामला..

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। धनबाद सिविल कोर्ट ने जमीन और मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भाड़े पर दी गई पांच दुकानों को खाली कराने और सील करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट और धनबाद सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई पूरी की।क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार पांच साल पुराना है। हीरापुर निवासी भगवान सिंह ने 2000 में यह संपत्ति खरीदी थी। उस समय इस जमीन और...

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल से की मुलाकात

हजारीबाग. आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले छठ पूजन सामग्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संस्था के सचिव रितेश खण्डेलवाल एवं उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने सांसद महोदय को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने संस्था के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि मैं हजारीबाग में रहा तो अवश्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो पाऊंगा। बिहार चुनाव को लेकर व्यस्तता अधिक है, किंतु हजारीबाग...

छठ घाटों पर अवैध कब्जा और वसूली करने पर हो सकता है FIR दर्ज, नगर निगम ने दिए निर्देश

Ranchi: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व छठ घाटों पर अवैध कब्जा करने और श्रद्धालुओं से वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जानकारी छठ घाट निरीक्षण के दौरान और कुछ श्रद्धालुओं द्वारा नगर निगम को दी गई। अवैध कब्जा और वसूली पर निगम सख्तः मामला संज्ञान में आने के बाद नगर निगम ने पत्र जारी कर बताया कि हाल के दिनों में यह पाया गया कि कुछ असामाजिक तत्व सफाई के बाद स्थान पर अपने नाम, मोहल्ले या संगठन का नाम लिखकर कब्जा कर रहे हैं।...

सर्दियों में बच्चों की त्वचा का रखें खास ख्याल, फॉलों करें ये टिप्स

RANCHI: सर्दियों में बच्चों के स्किन का भी खास ख्याल रखना होता है.

सर्द हवाओं से बच्चों की त्वचा जल्दी ही फट जाती है.

इसलिए इनकी विशेष देखभाल की जरुरत होती है.

अगर इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो बच्चों की त्वचा खिली-खिली रहेगी
बेबी केयर टिप्स दिन- रात चलने वाली सर्द हवाओं से बचने के लिए

जहां आप अपने बच्चे को स्वेटर और पुलओवर पहना रहे होते हैं,

वहीं उनकी स्किन को भी एक खास देखभाल की जरूरत होती है.
सर्दियों में बच्चों की स्किन बहुत ड्राई हो जाती है.

ड्राईनेस की वजह से उनकी त्वचा पर एलर्जी और रैशेज हो जाते हैं,

जिसकी वजह से बच्चों को खुजली की समस्या होती है.

ज्यादा कपड़े पहनने की वजह से वह असहज महसूस करते हैं.

इसीलिए उनके स्किन का खास ख्याल रखें, जिससे उनकी त्वचा मुलायम बनी रहे. स्किन केयर के तहत इन तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए – मसाज, बाथ और मॉश्चराइजिंग
मसाज करना है जरुरीः रोजाना मालिश करने से बच्चे का ब्लड सर्कुलेशन ठीक हो जाता है. जब ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है तो शरीर में जमा कफ रोज निकलता जाता है. बच्चों का मसाज हल्के गर्म कमरे में ही करें. शरीर पर बादाम के तेल से मालिश करें और ज्यादा से ज्यादा 5 से 7 मिनट तक ही मसाज करें.


बच्चों की त्वचा – बच्चों को 5 मिनट से ज्यादा न नहलाएं

बच्चों को कैसे नहलाएंः बड़ों की तरह बच्चों को भी रोज नहलाएं. अधिक कपड़े पहनने की वजह से पसीने के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं. नहाने से बंद हुए छिद्रों को खुलने में मदद मिलती है. बॉडी के पोर खुलने से बच्चे फ्रेश महसूस करेंगे. सर्दियों में 5 मिनट से ज्यादा बच्चों को न नहलाएं. गुनगुने पानी से ही स्नान कराएं. नहाने के बाद तुरंत मॉश्चराइजिंग क्रीम लगाकर कपड़े पहनाएं. अगर बहुत ठंड है और बच्चे को नहीं नहला सकते तो हल्के गर्म पानी में तौलिया भिगोकर शरीर को साफ करें.

बेबी की स्किन को नमी कैसे दें

बच्चे के शरीर को समय- समय पर मॉश्चराइज करना चाहिए. कम से कम 3 से 4 बार मॉश्चराइज करें. ड्राई स्किन पर सीधा मॉश्चराइजर न लगाएं, इससे पहले बॉडी को हल्का गीला होना चाहिए. इसके लिए हल्का गीला गर्म टॉवल लेकर बॉडी को क्लीन करके उसके ऊपर मॉश्चराइजर लगाएं.

क्या आप सर्दियों में बालों के रूखेपन और डैंड्रफ से है परेशान ? अपनाएं उपाय

सर्दियों के मौसम में रखें अपने गले का खास ख्याल, जानें कुछ घरेलु उपाय

Related Posts

Miss India 2024 : मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल बनीं फेमिना...

डिजीटल डेस्क : Miss India 2024 - मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल बनीं फेमिना मिस इंडिया 2024। मुंबई के वर्ली में बीते बुधवार की...

हिसुआ की बेटी Pari Singh ने ‘मिस्टर एंड मिस इंडियाज’ बेस्ट...

नवादा : नवादा जिले के हिसुआ कि Pari Singh ने उतराखंड में आयोजित 'मिस्टर एंड मिस इंडियाज' बेस्ट सुपर मॉडल सीजन-2 टीवी रियलिटी शो...

क्या आप सर्दियों में बालों के रूखेपन और डैंड्रफ से है...

RANCHI: हेयर केयर - आपकी त्वचा की तरह ही सर्दियों में बालों का रुखापन बढ़ जाता है.इसके साथ ही सर्दियों में डैंड्रफ की...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel