मुजफ्फरपुर- बिहार के कई जिलों से जहरीली शराब से मौत की खबरों के बीच मुजफ्फरपुर से आम नागरिकों की पहल से शराब के विरुद्द अभियान की शुरुआत हुई है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में भी जहरीली शराब अब तक दर्जनों की मौत की खबर आ चुकी है. इस बीच औराई थाना क्षेत्र के विस्था गांव के ग्रामीणों ने जहरीली शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. ग्रामीणों की पहल यहीं नहीं रुकी बल्कि गांव के सभी शराब माफियाओं को पीपल के पेड़ के नीचे शराब की बिक्री और सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाई गयी.
ग्रामीण मोहन सहनी ने बताया हमारे गांव के अंदर बहुत लोग शराब का कारोबार करते हैं. मुजफ्फरपुर में भी जहरीली शराब से लगातार मौत हो रही थी. इससे सजग होकर ग्रामीणों ने शराब के विरुद्द मुहिम चलाने का निर्णय लियाऔर सभी शराब कारोबारियों को शराब की बिक्री और सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई.
इस मामले पर औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि विस्था गांव में घर-घर शराब का कारोबार चल रहा था. चुल्लइया शराब से ग्रामीणों की जान जा रही थी. पुलिस छापेमारी कर शराब कारोबारियों को जेल भेज रही थी. लेकिन कुछ भी नहीं बदला, अब ग्रामीणों द्वारा शराब विरोधी मुहिम चलाने से राहत की उम्मीद बंधी है. जब ग्रामीणों द्वारा शराब के विरुद्ध मुहिम चलाने की जानकारी मिली तो सीधे विस्था गांव पहुंचा. आज अवैध शराब कारोबारियों ने भी पीपल के पेड़ के नीचे शराब की बिक्री और सेवन नहीं करने का शपथ लिया है.
आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मुखिया पर लगा दी आरोपों की झड़ी