15 दिनों के अंदर परीक्षा लेना सरकार एवं जेपीएससी पर सवालिया निशान-श्वेतांक गर्ग

15 दिनों के अंदर परीक्षा लेना सरकार एवं जेपीएससी पर सवालिया निशान-श्वेतांक गर्ग

पलामू- भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू जिला महामंत्री श्वेतांक गर्ग ने राज्य भर में आज हो रहे जेपीएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली एवं पेपर लीक पर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह चंपई सोरेन सरकार के द्वारा राज्य की प्रतिभाओं के साथ घिनौना खेल किया गया है। महज कुछ दिन पूर्व ही जेपीएससी परीक्षा का फॉर्म भर गया था।

ये भी पढ़ें-अचानक तेज गर्जन के साथ रांची में बारिश की बौछार…… 

आपाधापी में श्रेय लूटने के चक्कर में महज 15 दिनों के अंदर ही बिना किसी तैयारी के परीक्षा लेना सरकार एवं जेपीएससी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहा है।क्या राज्य के मुखिया चंपई सोरेन अपने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्य पद्धति को आगे बढ़ा रहे हैं?

राज्य का युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है

आज राज्य का युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। बड़े पैमाने पर राज्य भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने एवं खुले मैदान एवं खुले बरामदों में इकट्ठा होकर प्रश्न पत्र हल करने की खबरें आ रही है। पिछले 5 दिनों से आयोग के द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड में समस्या आ रही थी।

ये भी पढ़ें-धनबाद कोर्ट में वकील को जमीन कारोबारी ने पीटा, उसके बाद जो हुआ….. 

इसके बावजूद परीक्षार्थियों को तंग, बेहाल और बदहाल करने के लिए आयोग के द्वारा सरकार के इशारे पर जल्दबाजी में परीक्षा आयोजित करना गड़बड़ी की ओर इंगित कर रहा है। राज्य का युवा चंपई सोरेन सरकार से पूछ रहा है कि कौन सी मजबूरी रही जो इन्होंने इतनी जल्दबाजी में परीक्षा लेने का निर्णय लिया।

Share with family and friends: