Giridih– निमियाँघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी में गुरुवार की देर रात एक पति ने ईंट से मार-मार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि देर रात पति पत्नी में आपसी कहा सुनी हुई थी, पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति डालेस्वर यादव ने पत्नी यशोदा देवी को ईट से मार-मार कर हत्या कर दी.
वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ने मौके वारदात पर पहुंच कर पति डालेस्वर यादव को हिरासत में ले लिया है. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतिका यशोदा देवा को एक 13 वर्ष का बेटा भी है.
रिपोर्ट- मो. चांद