Dhanbad: गोबिंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर फकीरडीह टीवीएस शो रूम के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्यूशन पढ़कर घर आ रहा ग्यारहवीं का छात्र की टैंकर की चपेट में आने से से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान बागसुमा गांव से सटे जरगड़ी गांव निवासी उत्तम सिंह चौधरी के पुत्र रौशन सिंह चौधरी के रूप में हुई है।
Dhanbad: इंटर के छात्र को टैंकर ने कुचला
घटना को लेकर स्थानीय समाजसेवी शमीम अंसारी ने बताया कि ट्यूशन पढ़कर घर लौटने के क्रम में पीछे से आ रहे टैंकर वाहन ने अपनी चपेट में ले ली, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर गोबिंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेके पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया। वहीं घटना से परिवार के लोग सदमे में है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights