साहिबगंज : जिले के बरहड़वा व रांगा थाना क्षेत्रों में खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार की रात छापेमारी की। इस छापेमारी से ट्रक मालिकों तथा चालकों के बीच हडकंप मच गया। टास्क फोर्स में राजमहल एसडीओ रौशन कुमार तथा एमवीआई मुकेश कुमार शामिल थे। इस दौरान स्टोन चिप्स लदे 13 ट्रकों को जब्त किया।
जब्त किए गये ट्रक के चालकों ने जो कागजात दिखाये उससे टास्क फोर्स के सदस्य सही नहीं पाया। किसी के पास माइनिंग चालान 600 सीएफटी था तो ट्रक पर 1300 सीएफटी स्टोन चिप्स लोड था। कई ट्रक चालकों के पास माइनिंग चालान या सेल्स चालान नहीं था। चिप्स लदे ट्रकों को जब्त करने के संबंधित थाना क्षेत्रों को सौंप दिया गया।



































