शिक्षक नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
Ranchi– झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में शिक्षक नियुक्ति मामले में सुनवाई हुई.
Highlights
सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार की ओर से दाखिल जवाब को मानने से इनकार कर दिया.
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कार्मिक सचिव और शिक्षा सचिव कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कर पहले ही अवमानना किया जा चुका है.
इस दौरान सरकार की ओर से अंतिम मौके की मांग की गई. जिस पर अदालत ने कहा कि अगर दो
सप्ताह में कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट अवमानना नोटिस जारी करेगी.
बता दें कि इस संबंध में कविता कुमारी और अन्य की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी.
याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने गैर अनुसूचित सिर्फ दो जिलों में संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति की है.
बाकी 9 जिलों में अभी तक मामला लंबित रखा गया है, जबकि जे एस.एस. सी की ओर से देने
की अनुशंसा वर्ष 2018 में की गयी थी.
कोर्ट ने पूर्व में सरकार को इनकी नियुक्ति करने का आदेश दिया था.
लेकिन सरकार अभी तक इनकी नियुक्ति की नहीं की है.
जिसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई हो रही है.
रिपोर्ट- प्रोजेश